महाराष्ट्र। फैशन इंडस्ट्री हमेशा ही नए बदलावों को लेकर सकारात्मक रुख अपनाने में सबसे आगे रहती है। एसिड हमले से बचे लोगों की बात हो या बलात्कार के शिकार लोगों के साथ खडे़ होना, फैशन इंडस्ट्री हमेशा ही आगे रही है।
पिछले साल रैंप पर हिजाब की उपस्थिति दर्ज करने के बाद अम ट्रांसजेंडर का फोटो शूट चर्चा का विषय बन गया है। पाकिस्तान के पहले ट्रांसजेंडर मॉडल कामी सिड ने चौंकाने वाला फोटो शूट करके समाज में मौजूद पूर्वाग्रहों को तोड़ दिया था।
इस बार कुछ ऐसा ही कारनामा करने जा रही हैं नेपाल की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा। वह इस फरवरी में मुंबई में होने वाले लैक्मे इंडिया फैशन वीक में रैंप वॉक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अंजलि का जन्म नाबिम वली नाम के एक लड़के के रूप में हुआ था और वह साल 2010 में काठमांडू में बस गई थीं, जहां सर्जरी कराने के बाद वह अंजली बन गया। उनकी जिंदगी पर आधारित ‘अंजलि लिविंग इनसाइड समवन एल्स स्किन’ नाम की एक डॉक्यूमेंट्री बन चुकी है।
क्षेत्र में क्षेत्र में LGBTQ अधिकारों के लिए आवाज उठाने के बाद उन्हें और सम्मान मिलने लगा। इसके साथ ही वह ट्रांसजेंडर लोगों के लिए संभावनाओं की तलाश में लग गई हैं। वह इस विषय में काफी मुखर हैं। वह लोगों को प्रेरित करना चाहती हैं कि लोग अपनी हिचक छोड़कर अपने सपनों को साकार करने के लिए पूर्वाग्रह के खिलाफ