भैया दूज पर सुबह से रात तक दून से चलने वाली बसें और ट्रेनें पैक रहीं। ऐसे में त्योहार पर घर से निकली बहनों और भाईयों को बड़ी दिक्कत उठानी पड़ी। दून से रात के दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बसों में यात्रियों को सीट नहीं मिली। रोडवेज से अतिरिक्त बसें चलाकर यात्रियों को उनके गंत्वय तक पहुंचाने की कोशिश की।
दिवाली के बाद मंगलवार को भैयादूज मनाकर बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले। वहीं बहन और भाई भी त्योहार मनाने एक दूसरे के पास जा रहे थे। ऐसे में आईएसबीटी पर सुबह छह बजे से ही यात्रियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी। सुबह दस बजे के बाद बसें पैक होकर जाने लगी हैं। रात को दिल्ली रूट पर अधिकांश साधारण और वॉल्वो बसें ऑनलाइन बुक थी। ऐसे में यात्रियों को बस में सीट पाने के बहुत परेशानी उठनी पड़ी। रात में अतिरिक्त बसें भी चलाई, लेकिन वह भी कम पड़ गई। वहीं दून से जाने और दून आने वाली ट्रेनें भी पैक होकर गई और पैक होकर आयीं।
हाईवे पर रहा जाम
मंगलवार को शहर के बाहर की सड़कों पर जाम रहा। हरिद्वार हाईवे पर कई स्थानों और दून दिल्ली हाईवे पर डाटकाली मंदिर पर जाम की स्थिति रही। हरिद्वार रोड पर रिस्पनापुल, जोगीवाला रेलवे फाटक और डोईवाला में वाहनों की लंबी लाइन लगी रही।