साजिद खान ने हाल ही में ‘कहानी 2’ के डायरेक्टर और एक्ट्रेस विद्या के साथ ‘यादों की बारात’ का एपिसोड शूट किया.
विद्या और साजिद ने मिलकर सुजॉय को साड़ी पहना डाली.
सुजॉय भी इन पलों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
सुजॉय घोष इस नए आउटफिट पर परफेक्ट पोज देते दिख रहे हैं.
विद्या बालने ने सुजॉय को इयररिंग्स पहनाए.
लुक को परफेक्ट करने के लिए साजिद ने सुजॉय के होठों पर लगाई.
विद्या बालन ने सुजाॅय को गजरा लगाया और विद्या का मेकओवर भी देखने को मिला.
विद्या बालन ने भी अपना लुक चेंज किया और मूंछे लगाकर पोज देती नजर आईं.
सुजॉय और विद्या अपनी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘कहानी 2’ के परफेक्ट के लिए जी टीवी के शो में पहुंचे.
फिल्म ‘कहानी 2’ में विद्या दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.