‘कहानी 2’ के डायरेक्टर को जब विद्या ने पहनाई साड़ी…………

साजिद खान ने हाल ही में ‘कहानी 2’ के डायरेक्टर और एक्ट्रेस विद्या के साथ ‘यादों की बारात’ का एपिसोड शूट किया.
विद्या और साजिद ने मिलकर सुजॉय को साड़ी पहना डाली.
सुजॉय भी इन पलों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
सुजॉय घोष इस नए आउटफिट पर परफेक्ट पोज देते दिख रहे हैं.
विद्या बालने ने सुजॉय को इयररिंग्स पहनाए.

लुक को परफेक्ट करने के लिए साजिद ने सुजॉय के होठों पर _mg_0394_120416010748 लगाई.
विद्या बालन ने सुजाॅय को गजरा लगाया और विद्या का मेकओवर भी देखने को मिला.
विद्या बालन ने भी अपना लुक चेंज किया और मूंछे लगाकर पोज देती नजर आईं.
सुजॉय और विद्या अपनी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘कहानी 2’ के परफेक्ट के लिए जी टीवी के शो में पहुंचे.
फिल्म ‘कहानी 2’ में विद्या दुर्गा रानी सिंह का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.

Check Also

शाहरुख खान की फिल्म ‘पथान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपये की उम्मीद.

शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ‘पथान’ रिलीज के दो हफ्ते बाद भी टिकट खिड़की पर …