जिओ 4जी हाई स्पीड डेटा की लिमिट को कम करने के पीछे एक खास मकसद है।

नई दिल्ली (5 दिसंबर): रिलायंस जिओ के फ्री डेटा के ऑफर की अवधि बढ़ने के बाद लोगों में काफी खुशी है, लेकिन इस फैसले के बाद एक बड़ा फैसला और भी लिया गया है, जिसकी बहुत ही कम लोगों को जानकारी है।पहले रिलायंस जिओ पर प्रतिदिन 4 जीबी डेटा को हाई स्पीड पर इस्तेमाल करने की छूट थी, लेकिन इसे अब घटाकर 1 जीबी प्रतिदिन कर दिया गया है। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि इस फैसले के बाद आपकी इंटरनेट की स्पीड कम हो जाएगी तो ठहरिए।

प्रतिदिन हाई स्पीड डेटा की लिमिट को कम करने के पीछे एक खास मकसद है। दरअसल डेटा को इस्तेमाल करने की लिमिट को कम करने से नेटवर्क पर लोड कम होगा जिससे 4जी इंटरनेट का अनुभव जिओ ग्राहकों के लिए बेहतर होगा।जिओ इंफोकॉम के इस फैसले के बाद जियो ग्राहक बेहतर स्पीड का लाभ ले सकेंगे। माना जा रहा है कि जियो के इस images-7फैसले के बाद कंपनी अपने ग्राहकों को मार्च तक जोड़े रहने में सफल होगी।

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …