आचार संहिता के चक्कर में डेवलपमेट के लिए 52 करोड़ रुपये की ग्रांट्स हुई जारी!

चुनाव आचार संहिता के चक्कर में विकास कार्यों को सरकार गति देने लगी है। जालंधर में लगभग 300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया है।

 

जालंधर। चुनाव आचार संहिता के चक्कर में पिछले दस दिन में सरकार ने दिल खोलकर खर्च किया है। 24-25 दिसंबर तक आचार संहिता लागू होने की खुफिया रिपोर्ट के कारण इन दस दिनों में ताबड़तोड़ उद्घाटन हुए। डेवलपमेट व‌र्क्स के लिए लगभग 52 करोड़ रुपये की ग्रांट्स जारी हुई जबकि लगभग 300 करोड़ रुपये के डेवलपमेट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हुआ।

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सिर्फ जालंधर कैट व करतारपुर हलके में ही पंचायतों को 30 करोड़ रुपये बांट दिए। पिछले दस दिन मे मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्रियों के पेडिंग लगभग 6 करोड़ रुपये के डिस्क्रीशनरी फंड्स जारी हुए है। आदमपुर एयरपोर्ट मे भूमि अधिग्रहण के लिए 16 करोड़ रुपये भी कुछ दिन पहले जिला प्रशासन के खाते मे पहुंच गए हैं। ये सारे पैसे दस दिन के अंदर वितरण के लिए संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचे हैं और इन्हें युद्धस्तर पर बांटा जा रहा है। इसके अलावा लगभग 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया गया है। इनमे से ज्यादातर काम ग्राउंड लेवल पर भी शुरू हो गए है।

शुरू हुए बड़े प्रोजेक्ट्स

-274 करोड़ रुपये का एलईडी लाइट प्रोजेक्ट 26 दिसंबर से शुरू किया गया।

-18 करोड़ रुपये से सिटी ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन। 2 घंटे के अंदर सभी काम एक साथ हुए शुरू।

-करतारपुर में नई दाना मंडी व मार्केट कमेटी की फाइल 24 घंटे में हुई पास।

– नगर निगम ने पिछले दस दिन में 4 करोड़ रुपये की लागत से 25 नई सड़कें शुरू की।

-इंप्रूवमेट ट्रस्ट ने 5 करोड़ रुपये की लागत से 30 नई सड़कों का काम शुरू किया।

– बीपीएल परिवार की महिलाओं को पिछले दस दिन मे 300 से ज्यादा रसोई गैस कनेक्शन व चूल्हे बांटे गए।

– आदमपुर व जालंधर कैट के सालों से अटके दो बड़े सीवरेज प्रोजेक्ट पिछले दस दिन में शुरू हुए।

– करीब 50 लाख रुपये की लागत से बीएमसी चौक का निर्माण भी पूरा हुआ। उद्घाटन एक-दो दिन में होगा।

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …