डॉलर के मुकाबले रुपया तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचा, सेंसेक्स 143 अंक नीचे

नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 143.23 अंक गिरकर 25908.58 के स्तर पर और निफ्टी 56.25 अंकों की कमजोरी के साथ 7977.05 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। हालांकि कुछ देर बाद इसमें हल्‍का सुधार हुआ लेकिन रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर हो गया। गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 68.83 के स्‍तर पर चला गया जो इसका तीन साल में सबसे निचला स्‍तर है।

सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो और बैंक सेक्टर में

इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो (1.36 फीसदी) और बैंक (1.26 फीसदी) में देखने को मिल रही हैष बैंक (0.81 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.73 फीसदी), एफएमसीजी (0.43 फीसदी), आईटी (0.14 फीसदी), मेटल (0.76 फीसदी), फार्मा (0.87 फीसदी), प्राइवेट बैमक (0.80 फीसदी) और रियल्टी (0.86 फीसदी) में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप (0.81 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.82 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है।

लूपिन के शेयर्स में एक फीसदी तक की गिरावट

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 3 हरे निशान में और 48 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंडसइंडबैंक (0.29 फीसदी), ऑरोफार्मा (0.27 फीसदी), एचडीएफसी (0.26 फीसदी), मारुति (0.23 फीसदी) और टेकएम (0.22 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट लूपिन (0.93 फीसदी), बैंक ऑफ बड़ौदा (0.74 फीसदी), टाटा स्टील (0.69 फीसदी), एनटीपीसी (0.66 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.64 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

रुपए में भारी गिरावट

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपया भारी गिरावट के साथ खुला। रुपये की शुरूआत 18 पैसे की कमजोरी के साथ हुई। बुधवार को रुपया 68.56 प्रति डॉलर के मुकाबले 68.74 प्रति डॉलर पर खुला था। रुपए में यह गिरावट 28 अगस्त 2013 के बाद सबसे बड़ी है। बुधवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 31 पैसे टूट कर 68.56 के स्तर पर बंद हुआ था।

Check Also

BSNL ने दिया अपने यूजर्स को नए साल का झटका,बंद होंगे ये प्लांस

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिया नए साल पर झटका , बंद कर दिये …