क्रिकेट की दुनिया में शायद ही को खिलाड़ी हो, जो भारत के बिना इस खेल की कल्पना भी कर सके। पिछले 3 दशकों में भारत क्रिकेट का स्तर काफी ऊपर लेकर गया है। दुनिया की कोई भी ड्रीम वर्ल्ड इलेवन भारतीय खिलाड़ी के बिना अधूरी होगी।
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जैफरी बायकॉट ने अपनी ड्रीम इलेवन टीम चुनी है। इस टीम में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव समेत किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। हालांकि टीम की कप्तानी के लिए पाकिस्तान के खिलाड़ी इमरान खान को चुना गया है।
मुंबई के एक समारोह में आए बायकॉट ने कहा कि वो भारतीयों को खुश करने के लिए अपनी ड्रीम वर्ल्ड इलेवन किसी भारतीय को नहीं रख सकते। उनके हिसाब से किसी भी भारतीय के खिलाड़ी ने इस टीम में शामिल होने लायक प्रदर्शन नहीं किया।
बायकॉट ने ओपनिंग के लिए डब्ल्यूजी ग्रेस और जैक हॉब्स को चुना है। इसके अलावा बायकॉट ने डॉन ब्रैडमैन और जॉर्ज हेडली को चुना है। इसके अलावा विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स भी बायकॉट की टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
सोबर्स ने कहा कि इन दिग्गजों तब खेल में बेहतर प्रदर्शन किया, जब खेल में इतनी तकनीक नहीं थी और पिचों पर इतना गौर नहीं किया जाता। ये सभी खिलाड़ी अपने दौर के दिग्गज रहे हैं। इमरान को कप्तान चुनने पर उन्होंने कहा कि इमरान खिलाड़ियों को सही तरीके से बांध सकते थे।