नई दिल्ली । कोहरे की वजह से बेहाल यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है। शनिवार को ताज एक्सप्रेस और संपूर्ण क्रांति सहित पांच ट्रेनें रद कर दी गई हैं। शुक्रवार को भी दिल्ली आने वाली 70 ट्रेनें देरी से पहुंची। ज्यादा विलंब से आने वाली 34 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा। भुवनेश्वर राजधानी सहित चार ट्रेनें रवाना नहीं हुई।
ट्रेनें रद होने और देरी से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ रही है। प्लेटफॉर्म हो या पूछताछ काउंटर हर जगह यात्रियों की भीड़ देखी जा सकती है। टिकट रद कराने वाले यात्रियों की भी भीड़ बढ़ गई है। ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने से यात्रियों की परेशानी ज्यादा बढ़ रही है। ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल रही है। वेबसाइट से जानकारी हासिल कर यात्री जब स्टेशन पर पहुंचता है तो उसे मालूम चलता है कि ट्रेन और देरी से जाएगी। कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में तीन से चार बार तक बदलाव किया जा रहा है। यदि लोगों को इसकी समय पर सही जानकारी मिल जाए तो स्टेशन पर यात्रियों की न तो भीड़ बढ़ेगी और न ही उन्हें बेवजह परेशान होना पड़ेगा।
इस बारे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरा की वजह से ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इसलिए अनुमानित समय पर ट्रेन अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच रही है। ऐसे में ट्रेन की वापसी समय में भी बदलाव करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को रद रहीं ट्रेनें
1- नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (22812)
2- नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802)
3- आनंद विहार-भुवनेश्वर ओडिसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12820)
4- श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस (13008)
शनिवार को रद रहने वाली ट्रेनें
1- हजरत निजामुद्दीन-झांसी ताज एक्सप्रेस (12280/12279)
2- नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12394)
3- अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (12380)
4- श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस (13008)
5- कालका-हावड़ा मेल (12312)
शुक्रवार को देरी से रवाना होने वाली मुख्य ट्रेनें
1- ट्रेन-देरी से रवाना हुई
2- सियालदह राजधानी-2.45 घंटे
3- कोलकाता राजधानी-2 घंटे
4- पटना राजधानी-1 घंटा
5- कानपुर शताब्दी-1.35 घंटे
6- काठगोदाम शताब्दी- 1 घंटा
7- कोटा जनशताब्दी-1 घंटा
8- सिकंदराबाद दुरंतो-4.45 घंटे
9- सियालदह दुरंतो-डेढ़ घंटे
10- ताज एक्सप्रेस-4.30 घंटे
11- विक्रमशिला एक्सप्रेस-14.30 घंटे
12- महानंदा एक्सप्रेस-11.20 घंटे
13- संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-9 घंटे
14- महाबोधि एक्सप्रेस-8.30 घंटे
15- कामख्या एक्सप्रेस-7.15 घंटे
16- सप्तक्रांति एक्सप्रेस-7.10 घंटे