नदी किनारे अचानक बम फटने से तीन महिला घायल…….!!

झारखंड के जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना क्षेत्र में नदी किनारे बम फटने से तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद आनन फानन मे तीनों घायल महिलाओं को एमजीएम अस्पताल लाया गया.

एमजीएम अस्पताल में तीनों महिलाओं का इलाज किया रहा है. वहीं इन घायल महिलाओं में एक कि हालत नाजुक बताई जा रही है. जिससे आईसीयू में रखा गया है.

 

बताया जा रहा है कि तीनों महिला राम मड़िया बस्ती की रहने वाली है और तीनों महिला नदी किनारे लकड़ी चुनने गई थी. नदी किनारे आचानक बम फटने से लकड़ी चुनने गई तीनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पूरेम मामले की छानबीन मे जुटी है.

 

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …