तेजस्वी यादव की नसीहत, बिहार की तरह महागठबंधन बनाएं नेताजी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में फिर से अखिलेश यादव सत्ता में आएंगे। उन्होंने इसके लिए मुलायम सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि नेताजी को बिहार की तरह उत्तरप्रदेश में भी महागठबंधन के लिए सोचना चाहिए।

 

तेजस्वी यादव ने राजगीर में मंगलवार को सफारी पार्क के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि यह तय है कि एकबार फिर से यूपी में अखिलेश यादव की ही सरकार बनेगी क्योंकि उत्तरप्रदेश की जनता अखिलेश यादव के साथ ही खड़ी नजर आ रही है।

 

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था और वे नेताजी के अनुसार ही अब तक सत्ता चलाते आए हैं। नेता जी को चाहिए कि वे उत्तर प्रदेश में एक समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ बिहार की तरह ही महागठबंधन बनाएं और भाजपा को उतर प्रदेश में धूल चटा दें।

 

प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह बताते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे देश को किस ओर ले जाना चाह रहे हैं, इसे जनता भली-भांति समझ रही है। बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट होकर काम कर रहा है। यहां कोई मतभेद नहीं

Check Also

आखिर क्यों बरसे भाजपा पर खड़गे ?

राहुल गांधी , गांधी परिवार के चौथे नेता के रूप में पठानकोट में जनसभा करने …