उत्तराखंड. बीती रात सीमांत खटीमा क्षेत्र में सड़क हादसे में 5 युवकों की जान चली गई. हादसा उस वक़्त का बताया जा रहा है.जब खटीमा के रहने वाले 7 युवक नेपाल सीमा से लगे झनकइया क्षेत्र से खटीमा को लौट रहे रहे थे. तेज गति में चल रहा वाहन उस वक़्त अनियंत्रित हुआ जब वाहन वनशक्ति मन्दिर के पास पंहुचा.
मन्दिर के मोड़ पर बना ब्रेकर इन युवकों के लिए आखरी मोड़ साबित हुआ. वाहन अनियंत्रित को मन्दिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति तोड़कर सीधे मन्दिर में जा घुसा. इस सड़क हादसे में जहां वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था,वहीं वाहन में सवार 7 में 5 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जबकी 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें डॉक्टरों ने हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है. हादसे के बाद मृतकों और घायलों के घरो में कोहराम मच गया है.सीओ राजेश भट्ट का कहना है वाहन तेज गति में होने के साथ मोड़ के पास बना ब्रेकर भी हादसे की वजह बना.