धनबाद : ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत तलाश रहे रेलवे ने रनिंग रूम को सोलर पैनल से लैस किया है। इसका सीधा लाभ रनिंग कर्मियों को मिलेगा जिनमें चालक, सह चालक व गार्ड शामिल हैं। इन कर्मचारियों के नहाने के लिए गर्म पानी मिलेगा। ऐसा तभी होगा जब धूप रहेगी। इस योजना से रेलवे को राजस्व की बचत होगी। धनबाद के बाद रेल मंडल के सभी रनिंग रूम को सोलर पैनल से जोड़ने की योजना है जिसका प्रस्ताव भेज दिया गया है।
दिन में चार्ज होगा
सोलर पैनल सिस्टम को दिन में चार्ज करना होगा। एक बार चार्ज होने पर इससे दो घंटे तक गर्म पानी मिलेगा।
प्रतिदिन सौ से अधिक रनिंग कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था
रनिंग रूम में यहां से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों के रनिंग कर्मी ठहरते हैं जिनकी संख्या रोज करीब सौ है। यहीं से यात्री ट्रेन व मालगाड़ी लेकर गंतव्य के लिए रवाना होते हैं। ठंड के दिनों में नहाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। अब सोलर पैनल लगने से समस्या का स्थायी समाधान मिल गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार फिलहाल सौर ऊर्जा का उपयोग पानी गर्म करने के लिए हो रहा है। अन्य कार्यो में भी इसका उपयोग करने की योजना है।