आपके घर में धन का आवागमन होता है, आप खूब पैसा कमाते हैं, लेकिन जिस तरह से पैसा आता है, उसी तरह से खर्च भी होता जाता है।
चाहकर भी आप बचत नहीं कर पा रहे हैं, तो इसका सीधा-सा अर्थ यही है कि आपके घर में सेफ या लॉकर सही जगह पर नहीं रखा गया है। अगर आपके पास सेफ को हटाने का विकल्प नहीं है, तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप वास्तु और फेंगशुई के आसान उपचारों के माध्यम से इसके दुष्प्रभावों को सुधार सकते हैं।
-अगर धन आता है और व्यर्थ में खर्च हो जाता है, तो दक्षिण के लॉकर के ऊपर पहाड़ की फोटो लगाएं। तस्वीर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें पानी ना हो।
-उत्तर दिशा में गोल्डन टेम्पल की तस्वीर लगाएं।
-उत्तर में लहरिया आकार की नीले रंग की पेंटिंग लगाएं।
– लॉकर में जहां आप धन रखते हैं, वहां पर दर्पण लगाएं इसका प्रतीकात्मक अर्थ आपके धन का दुगुना होना है। अगर आप तिजोरी में दर्पण लगाएंगे तो आपके धन में बढ़ोतरी होगी।
इन बातों का रखें ध्यान
-यह सुनिश्चित करें कि आपके घर में दक्षिण, पश्चिम, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण पश्चिम में दर्पण ना हो।
-अपने घर में सुख-समृद्धि हेतु कीमती वस्तुओं और पैसों को दक्षिण-पश्चिम में रखें।
– कभी-कभी इस्तेमाल होने वाले गहनों और जरूरी कागजात को उत्तर-दिशा में खुलने वाले सेफ या लॉकर में रखें।