दिल्ली वाले बम से तो देहरादून वाले तमंचे से डरा रहे हैं!

जनआवास योजना का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम हरीश रावत ने खुद को उस किसान की संज्ञा दी जिसे अपनी पकी हुई फसल की रक्षा करने के साथ ही खुद की सुरक्षा करना भी आवश्यक होता है।

रावत का कहना था इन पांच सालों में उन्होंने अच्छी खेती कर भरपूर फसल तैयार की है, लेकिन जब फसल काटने का समय आया तो दिल्ली वाले उन्हें बम से तो देहरादून वाले तमंचों से डरा रहे हैं। कई और लोग भी है जो नहीं चाहते कि हरीश रावत रहे।

उत्तराखंड जन आवास योजना का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम हरीश रावत ने अपने राजनीतिक तरकश के तीर चलाकर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का खुले मंच से इशारा किया। जहां कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार की नोटबंदी को लोगों की परेशानी रखते हुए निशाना बनाया वहीं सीएम रावत ने भी केंद्र को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सीएम हरीश रावत मलिन बस्तियों में सुधार करने के बहाने क्षेत्र की जनता से चुनाव में जिताने का इशारा करते नजर आए। सीएम का कहना था कि मलिन बस्तियों के सुधारीकरण के लिए पांच वर्षों की चरणबद्ध योजना बनाई गई है। इन पांच वर्षों में हर गरीब के घर के सपने को वह पूरा करेंगे।

यशपाल का यशगान, बेहड़ का गुणगान करते रहे सीएमharish-rawat_1481834738

काशीपुर बाइपास स्थित नजूल भूमि पर जनआवास योजना का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम हरीश रावत अपने आधे घंटे के उद्बोधन में काबीना मंत्री यशपाल आर्य का यशगान और पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ का गुणगान करते रहे।
सीएम का कहना था काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने अपने क्षेत्र में किए विकास कार्यों से तराई का कर्ज अदा किया है और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई किसी भी योजना के सफल क्रियान्वयन का श्रेय उन्हें जाता है। पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के लिए सीएम का कहना था कि बेहड़ हर असंभव काम संभव करना जानते हैं, इसके लिए उनके माथे पर काम का तिलक लगाया जाता है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …