बिहार के जमुई जिले में एक वैन और एक ट्रैक्टर के बीच टक्कर में शुक्रवार रात सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन अन्य घायल हुए.
पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने कहा कि हादसा रात करीब आठ बजे टाउन थाने के अंतर्गत खारगौर गोल चक्कर पर हुआ. उन्होंने कहा कि घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया. एसपी ने कहा कि आमने सामने की टक्कर में ट्रैक्टर पलट गया.
मरनेवालों में 6 एक ही परिवार के हैं ये सभी अलीगंज के उड़वां पहाड़ से मुंडन करवा कर ट्रैक्टर पर वापस लौट रहे हैं. तभी टैक्ट्रक और पिकअप वैन के बीट टक्कर हो गई है.
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर पर 25 से 30 लोग सवार थे. मरने वालों में 6 संधू गांव के बताये जा रहे ैहं.