उत्तर प्रदेश- के मुरादाबाद में दहेज के लिए एक पीड़िता को इस कदर प्रताड़ित किया गया कि हैवानियत की सारे हदें पार हो गईं। मामला मुरादाबाद के मढ़ैया गांव का है जहां कथित तौर पर पति ने पहले पत्नी के मुंह में कपड़े ठूंसे और फिर सिगरेट से हाथ-पैर जलाए। इतना ही नहीं पति पर आरोप है कि वह प्लास से पीड़िता के शरीर को नोचता था और उसके नाखूनों को भी खीचता था।
हालांकि, पीड़िता के परिजनों ने सनकी पति के चंगुल ने उसे बचा लिया है और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। पीड़िता के पिता मूल रूप से पश्चिमी बंगाल के नदिया जिल के हैं। पिता ने बताया कि शादी जनवरी में बेटी की शादी करवाई थी, जिसमें करीब 5 लाख रुपये का खर्चा हुआ।
चींख बाहर न जाए इसलिए मुंह में ठूंस देता था कपड़ा
शादी के कुछ महीनों तक ठीक चला, लेकिन ससुराल वालों ने दहेज की मांग करना शुरू कर दी। पिता ने बताया कि इसी साल 20 अगस्त को ससुराल वालों ने एक लाख रुपये की मांग रखी लेकिन नहीं मिलने पर उन्होंने साक्षी (बदला हुआ नाम) डंडों सा पीट
डाला। इसके बाद वह अपने मायके चली आई, लेकिन समझाने के बाद वह वापस ससुराल चली गई।
सब कुछ सुलझ जाने की उम्मीद से वापस आई साक्षी को फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोपी पति उसके साथ पशुओं जैसा व्यवहार करने लगा। पत्नी ने बताया कि रात भर उससे बैठक लगवाता, प्लास से हाथ-पैरों के नाखून खींचता था और शरीर को प्लास से दबाता भी था। दर्द से चींख बाहर न जाए इसके लिए मुंह में कपड़ा ठूस देता था। इतना ही नहीं सिगरेट से सीना, दोनों हाथ, दोनों टांगे जलाता था और बंधक बनाकर रखता था।