मायावती बोलीं- दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है

नई दिल्ली- में मायावती ने शुक्रवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने मीडिया से बातचीत में कहा, कि पीएम मोदी खुलासा करें कि 10 महीने में किसका पैसा जमा हुआ. इस मामले में बोलते हुए मायावती ने कहा कि दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है.

avn_mayamouth_950516f
वहीं मायावती ने पीएम को नसीहत देते हुए कहा कि अंबेडकर के सिद्धांतों का खुद पर अमल करना चाहिए. अगर अमल करते तो दलितों पर अत्‍याचार नहीं होता.माया ने कहा, ‘नोटबंदी के लिए पीएम ने कच्‍ची तैयारी की है, अगर 10 महीने से तैयारी हो रही थी तो लोग परेशान क्‍यों हैं.

 
गौरतलब है कि नोटबंदी पर विपक्षी दल भले ही संसद से सड़क तक केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने में जुटे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर कराए गए सर्वे की रिपोर्ट इसके पक्ष में है. सर्वे का हिस्सा बने 90 फीसदी लोगों ने 1000 और 500 रुपए के नोट को बैन करने के फैसले का समर्थन किया है.

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …