नई दिल्ली- में मायावती ने शुक्रवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, कि पीएम मोदी खुलासा करें कि 10 महीने में किसका पैसा जमा हुआ. इस मामले में बोलते हुए मायावती ने कहा कि दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है.
वहीं मायावती ने पीएम को नसीहत देते हुए कहा कि अंबेडकर के सिद्धांतों का खुद पर अमल करना चाहिए. अगर अमल करते तो दलितों पर अत्याचार नहीं होता.माया ने कहा, ‘नोटबंदी के लिए पीएम ने कच्ची तैयारी की है, अगर 10 महीने से तैयारी हो रही थी तो लोग परेशान क्यों हैं.
गौरतलब है कि नोटबंदी पर विपक्षी दल भले ही संसद से सड़क तक केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने में जुटे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर कराए गए सर्वे की रिपोर्ट इसके पक्ष में है. सर्वे का हिस्सा बने 90 फीसदी लोगों ने 1000 और 500 रुपए के नोट को बैन करने के फैसले का समर्थन किया है.