दावा सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे ज्यादा लश्कर के आतंकी मारे गए

बारामुला/नई दिल्ली। भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में टेरर लाउंच पैड्स पर गई सर्जिकल स्ट्राइक में सबसे ज्यादा नुकसान लश्कर-ए-तैयबा को पहुंचा है। रेडियो इंटरसेप्ट्स के जरिए पता चला है कि लश्कर-ए-तैयबा के करीब 20 आतंकी मारे गए।

पाकिस्तानी अधिकारियों की बातचीत पर आधारित भारतीय सेना के पास जो रिपोर्ट है उसके मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के विपरीत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में डूडनियाल लाउंच पैड्स पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए।

रविवार को सूत्रों ने यह बताया कि आर्मी डिवीजन की पांच टीमों को कैल जिसे केल के नाम से भी जाना जाता है और डूडनियाल में टेरर लाउंच पैड्स को खत्म करना का काम दिया गया था। पूरी तरीके से सुनियोजित इस ऑपरेशन की शुरूआत 28 और 29 सिंतबर की मध्य रात को की गई। जहां भारतीय सेना ने सीमापार जाकर चार लाउंच पैड्स बर्बाद किए जिसे एलओसी से महज 700 मीटर की दूरी पर बने पाकिस्तानी पोस्ट के गार्ड रक्षा रहे थे।

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …