माइक्रोसॉफ्ट ने दिया डेढ़ करोड़ का ऑफर …….

लखनऊ.  नये सेशन से पहले देश की जानी-मानी कंपिनयों ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) पर प्लेसमेंट्स अभियान शुरू कर दिया है। नई दिल्ली के साथ ही कानपुर तथा मुंबई में अभियान तेज है।

अभी तक सर्वाधिक पैकेज कानपुर के एक छात्र को ऑफर किया गया है। इसको माइक्रोसॉफ्ट की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये के पैकेज का ऑफर है।दिल्ली निवासी आईआईटी कानपुर के एक स्टूडेंट को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 1.5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। जिस छात्र को नौकरी का यह ऑफर मिला है वह कंप्यूटर साइंस ब्रांच का स्टूडेंट है। इस छात्र को माइक्रोसॉफ्ट के हेडक्वॉर्टर, अमेरिका के रेडमांड में तैनाती मिलेगी। बीते वर्ष आईआईटी कानपुर में ऑरेकल कंपनी ने एक छात्र को 1.4 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था।

 

आईआईटी से पास आउट होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट इस छात्र को 94 लाख रुपये की बेसिक सैलरी देगा। जबकि बाकी सैलरी के लिए उसे अलग-अलग एलाउंस दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी छात्र को वार्षिक बोनस और ज्वाइनिंग बोनस भी देगी जिसे मिलकार छात्र के बैंक एकाउंट में सालाना 1.5 करोड़ रुपये की सैलरी आएगी। बीते वर्ष आइआइटी कानपुर के एक छात्र को 93 लाख रुपये की बेसिक सैलरी का ऑफर मिला था।

 

बीते वर्ष सैमसंग और माइक्रोसॉफ्ट ने दस आईआईटी के छात्रों को नौकारी का ऑफर दिया था। इसके से पांच मुंबई आईआईटी के छात्र थे और बाकी दिल्ली व कानपुर आईआईटी के छात्र थ। बीते वर्ष ही माइक्रोसॉफ्ट ने आइआइटी कानपुर के एक छात्र को 1.4 करोड़ रुपये की नौकरी का ऑफर दिया था। उसमें बोनस और रहने का खर्च शामिल नहीं था। इनमें पिछले साल टॉप सैलरी पैकेज ऑफर करने वाली गूगल इस बार कई आईआईटी में प्लेसमेंट में शामिल नहीं हुई है। पहले दिन अधिकांश आईआईटी में गूगल के अलावा सभी बड़ी कंपनियां पहुंची। इनमें सैमसंग, आईबीएम रिसर्च, गोल्डमैन शाक्स, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, ऑरेकल यूएस, वीजा, नुटैनिक्स, माइक्रोसॉफ्ट, ऐमेजॉन, ओला, ऑरकल सर्विस टेक्नोलॉजी, सिटी बैंक, आईटीसी आदि कंपनियां शामिल हैं। आइआइटी ने इस वर्ष सरकारी कंपनियों को टॉप टैलेंट तक पहुंचने के लिए प्राइम स्लॉट बनाया है। इसमें एंट्री लेवल सैलरी सालाना 9 लाख से 15 लाख रुपए है।

 

आइआइटी बाम्बे, दिल्ली और कानपुर के अलावा अन्य आईआईटी कैम्पस में कंपनियां छात्रों का सेलेक्शन कर रही हैं लेकिन इस साल कंपनियां बहुत कम छात्रों का चयन कर रही हैं। इस साल नामी कंपनियां औसतन तीन से चार छात्रों का चयन कर रही हैं, जो बहुत कम है। पिछले साल तक यह कंपनियां आठ से नौ छात्रों का चयन कर रही थीं। आईआईटी बॉम्बे में जो टॉप 18 कंपनियां पहुंची हैं, उनके नाम हैं- गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ड्यूस्चे बैंक, गोल्डमैन साक्स, बोस्टन कंसल्टिंग, बेन, वर्ल्ड क्वॉन्ट, एटी कियर्नी, पी एंड जी और आईटीसी।

 

आइआइटी कानपुर परिसर में यह प्लेसमेंट मेला 22 दिसंबर तक चलेगा। इस बार देशी विदेशी करीब 300 कंपनियों के आने की संभावना है। इनमें मल्टीनेशनल विदेशी कंपनियों से लेकर देशी कंपनियां और भारतीय पीएसयू भी शामिल हैं। प्लेसमेंट अभियान में अभी तक करीब 1025 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है लेकिन अभी और छात्र-छात्राओं का पंजीकरण होगा क्योंकि प्लेसमेंट में आने वाली कंपनियां 22 दिसंबर तक संस्थान में प्लेस्मेंट अभियान चलायेंगी और देशी विदेशी कंपनियां 22 दिसंबर तक बारी बारी से कैम्पस में प्लेसमेंट के लिए आती रहेंगी। एक दिसंबर से शुरू हुये प्लेसमेंट में अभी तक करीब सौ छात्र छात्राओं को नौकरी का आफर मिला है।

Check Also

जानिए यूपी में कब होगा तापमान शून्‍य से भी नीचे

यूपी में कडकडाती ठण्ड लगातार जारी है साम होते ही कोहरे का कहर जारी है. …