दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रदूषण के मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि सरकार की नाकामी और दूसरे राज्यों में पराली जलाने की वजह से दिल्ली में रहने वालों का जीवन 3 साल कम हो रहा है। यह हत्या के समान है। कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण हमें मार रहा है। मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) ने सेटेलाइट इमेज कोर्ट के सामने पेश करते हुए कहा कि फसलों को अब भी जलाया जा रहा है, जिनमें सबसे अधिक हिस्सा पंजाब का है। हाई कोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता को समझने और बड़े स्तर पर उपाय करने की जरूरत है। कोर्ट का कहना है कि तमाम रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि दिल्ली प्रदूषण के मामले में सबसे बदतर शहर है। हवा में बढ़े प्रदूषण की वजह से दिल्ली में लोगों को सांस की बीमारियां बढ़ रही हैं।
Check Also
एनएसई फोन टैपिंग मामला: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चित्रा रामकृष्ण को जमानत दी.
नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन …