दिल्‍ली: सरकार बदल सकती है स्‍कूलों में परीक्षा पैटर्न

दिल्‍ली में शिक्षा का स्‍तर सुधारने के लिए केजरीवाल सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. सरकार की योजना है कि जल्‍द ही स्‍कूलों में जिस तरीके से परीक्षाएं ली जा रही हैं उसमें बदलाव किया जाए. इसके लिए दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कई शिक्षाविदों से राय मांगी है.

सरकार ने एक पत्र लिखकर ये राय मांगी है. ये जानकारी देते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘अब हम एसेसमेंट और एग्‍जामिनेशन सिस्‍टम में आवश्‍यक बदलाव करने पर विचार कर रहे हैं. यह इसलिए जरूरी है क्‍योंकि इससे टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया पर असर होता है.’

गौरतलब है कि इस लेटर के साथ सिसोदिया ने कक्षा 4-8 तक के एग्‍जामिनेशन पेपर भी अटैच किए हैं जिससे उन पर भी शिक्षाविद फीडबैक दे सकें.

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …