कोहरा बना हादसे का कारण, दिवार तोड़कर अंदर घुसी बस

दरभंगा से लहान जा रही एक बस आज सुबह मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गई। दुर्घटना का कारण घने कोहरे में मकान का नहीं दिखना था।

 
मधुबनी. दरभंगा से लहान की ओर जा रही बस एक बस आज घने कोहरे के कारण एक मकान से जा टकराई। दुर्घटना के बाद बस के चालक व उप चालक भाग गए। यात्रियों को हल्की चोटें आईं।
जानकारी क अनुसार आज सुबह श्रेया ट्रेवल्स की एक बस एनएच 57 पर सकरी मोहनबढ़ियाम-मधुबनी कट के समीप कोसी प्रोजेक्ट के एक पुराने मकान से जा टकराते हुए उसके अंदर जा घुसी। घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण चालक को मकान नहीं दिखा।

दुर्घटना के समय मकान में कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज कराकर दूसरी बस से भेज दिया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …