एंटरटेनमेंट : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जब से हॉलीवुड में कदम रखा है तब से मानों उनके हॉलीवुड सितारों से संबंध और भी गहराते जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं विन डीज़ल की। दीपिका ने बाताया कि विन उनके लिए बिल्कुल एक परिवार की तरह हैं। जिस तरह यहां शाहरुख खान उसी तरह वहां विन।
इसी के साथ विन की बहन समांथा भी उनकी काफी अच्छी दोस्त बन गई है। दीपिका ने बताया कि जब भी वो लॉस एंजेलेस जाती हैं सबसे पहले डीज़ल को ही फोन करती हैं।
दीपिका ने बताया कि जब उन्होंने काम करना शुरू किया तब जैसे शाहरुख खान और फराह खान उनके लिए जैसे थे, अब वहां डीज़ल और उनकी बहन समांथा मेरे लिए बिल्कुल वैसे ही हैं।
दीपिका ने बताया कि जब उनका ‘xXx’ की शूटिंग का पहला दिन था तब वो काफी नर्वस थीं, क्योंकि मैं वहां बिल्कुल नई थी और किसी को जानती नहीं थी, लेकिन फिर मुझे लगा कि काम करने का तरीका सभी का एक सा होता है। लोग अलग हो सकते हैं लेकिन अगर आप अच्छे रिलेशन बनाओ तो सब ठीक हो जाता है।