गया के अमास में जीटी रोड पर एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से ग्रामीणों ने तीन लाख रुपये की चीनी लूट ली। घटना को लेकर सात नामजद व एक दर्जन अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है।
गया। अचानक ट्रक के पलट जाने के बाद उसमें लदे चीनी के बोरे सड़क पर बिखर गए। इसके बाद स्थानीय लोग अंदर फंसे ड्राइवर को निकालने के बदले चीनी की लूट में लग गए। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना आमस थाना के लेम्बुआ गांव के समीप जीटी रोड पर गुरुवार की देर शाम हुई। चीनी लोड ट्रक डेहरी से फतुहा जा रहा था।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गया। दुर्घटना में ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक पर लदे चीनी के बोरे सड़क पर गिर गए। जब इसकी खबर लेम्बुआ गांव पहुंची तो अनेक ग्रामीण चीनी लूटने पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने के पहले 160 बोरा चीनी सरेआम लूटकर ग्रामीण भाग चुके थे। लूटी गई चीनी का मूल्य तीन लाा रुपये बताया जा रहा है।
इस बीच किसी ने भी ट्रक में दबे घायल ड्राइवर को निकालने की जहमत नहीं उठाई। पुलिस ने पहुंचकर लूटपाट को रोका तथा ट्रक से दबे ड्राइवर को निकाल कर इलाज हेतु अस्पताल भेजा। आमस के प्रभारी थाना अधयक्ष भगवान प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने लेम्बुआ गांव में छापेमारी कर सात बोरा चीनी बरामद किया है। पुलिस ने ट्रक से चीनी लूट के मामले में लेम्बुआ के सात ग्रामीणों को नामजद एवं एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ आमस थाना मे मुकदमा दर्ज किया गया है।