जयपुर-अजमेर-महज 14 दिन पहले ही शादी हुई थी। अपनी नई के साथ सास-ससुर और बेटा एक अन्य शादी में शामिल होने जा रहे थे। कुछ किलोमीटर चले कि दुल्हन को अपनी आंखों के सामने एक ऐसा दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जिसने उसका जीवन ही उजाड़ दिया। न पति बचा, न सास और ससुर। फिर यूं टूट पड़ा पहाड़…
– किशनगढ़ के अशोक सांखला शहर के मार्बल बिजनेसमैन हैं।
– वे पत्नी मंजूदेवी सांखला और बेटे राकेश व उसकी पत्नी के साथ उदयपुर में होने वाली एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।
– इसी दौरान अजमेर के पास एक गाय को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया।
– इससे कार लड़खड़ाकर गड्ढे में चली गई और सामने बनी पत्थर की दीवार से जा टकराई।
– हाईवे की गति के कारण एसेंट कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
चार में से ही तीन लाश निकली बाहर, बहू को बचा लिया गया
– हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
– केवल परिवार की नई बहू ही इस दर्दनाक हादसे में जिंदा बची। बाकी तीनों की डेडबॉडी ही बाहर निकाली जा सकी।
– बहू सोनम घटना के बाद बेहोशी की स्थिति में आ गई है। हादसे के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
– बाद में इस परिवार के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और डेडबॉडी लेकर निकले।u