महंगी साड़ी और जेवर लेकर नहीं आया दूल्हा, तो दुल्हन ने किया शादी से इनकार

हापुड़ में बारात वापस करने का अनोखा मामला सामने आया है. जहां दुल्हन ने जयमाला होने के बाद फेरे लेने से इंकार कर दिया क्योंकि बेबस दूल्हा लड़की के लिए महंगी साड़ी और कीमती जेवर लेकर नहीं आया था. इसपर दुल्हन ने शादी करने इनकार कर दिया.

दरअसल छिददा सिंह ने अपनी बेटी राधा की शादी जनपद मेरठ के गांव गांवडी निवासी पवन कुमार के बेटे पंकज के साथ तय की थी. शादी में दूल्हा पंकज दुल्हन राधा के लिए महंगी साड़ी और जेवर लेकर नहीं लाया.

इस पर दुल्हन राधा नाराज हो गई और उसने शादी न करने का फैसला किया. इस फैसले से बारात में शामिल सभी लोग सन्न रह गए. शादी की खुशियां पलभर में मायूसी में बदल गई और दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी.

मामला इतना तूल पकड़ गया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया. इसके साथ ही शादी में लड़की पक्ष द्वार खर्च हुए डेढ़ लाख रुपए दूल्हे पक्ष से दिलवाकर समझौता करवाया गया.

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …