कैश की कमी के चलते एटीएम खाली, दूसरी तरफ लाखों के नए नोट हो रहे हैं बरामद

नोटबंदी- के बाद देशभर में बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोगों को कैश की कमी का सामना करना पड़ा है तो अधिकांश एटीएम खाली पड़े हुए हैं. वहीं, पुराने नोट को कमीशन के बदल चेंज करने के काले खेल में शामिल लोगों के पास नए नोटों की खेप पकड़ी जा रही है.

ताजा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर का है. यहां पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक को आठ लाख रुपए की नकदी के साथ पकड़ा है.new-currency-seized

मंगलवार की रात करीब आठ बजे महाराजबाड़ा इलाके में कोतवाली पुलिस चैकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक सवार युवक को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका तो उसके पास मौजूद बैग में बड़ी मात्रा मे नकदी बरामद हुई.

पुलिस ने पूछताnew-currency-seized-1छ में युवक ने अपना नाम सूर्यप्रताप सिंह बताया है. वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का रहने वाला है. सूर्यप्रताप शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. उसने बताया कि वो ग्वालियर के आनंद नगर में अपने जीजा के पास आया था.

सूर्यप्रताप सिंह के बैग में नकदी को देखा तो उसमें दो हजार के 295 नए नोट बरामद हुए. वहीं 5
00 के 20 नए नोट मिले हैं. साथ ही दो लाख कीमत के 100-100 के नोट बरामद हुए.

पुलिस के मुताबिक कुल आठ लाख रुपए की रकम के बारे में सूर्य प्रताप कुछ खास जानकारी नहीं बता पाया है. लिहाजा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. बड़ी मात्रा में नए नोट मिलने पर पुलिस को सूर्यप्रताप को पुराने नोट खपाने वाले गिरोह से जुड़े होने की आशंका है.

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …