हरिद्वार. कनखल क्षेत्र में छोटी नहर के पास अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। अजगर दिखते ही यहां से गुजर रहे लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
तीसरे पहर करीब तीन बजे कनखल क्षेत्र में लाटोवाली पुलिया के पास नहर में छह फीट लंबा अजगर आ गया। नहर में पानी कम होने के चलते यहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। ऐसे में लोगों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान नहर के दोनों तरफ अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। आनन फानन लोगों ने पहले तो अजगर को स्वयं पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसकी सूचना किसी ने वन विभाग की टीम को दी।
मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों अजगर को प्लास्टिक के कट्टे में कैद किया। इसे जंगल में लेकर जाकर छोड़ दिया गया। इस बाबत हरिद्वार रेंजर महेश सेमवाल का कहना है कि सूचना मिलने के बाद मौके पर कर्मचारियों को भेजा गया था। अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है।