दोस्त की गर्लफ्रेंड से नजदीकियां बढाना पड़ा भारी चुकाई ये कीमत

पूरी इंडस्ट्री में इन दो हीरो की दोस्ती के चर्चे आम थे। दोनों साथ में कई जगहों पर पार्टी करते भी नजर आते। लेकिन अब इन दोनों की दोस्ती के बीच दरार आ गई है जिसकी वजह बनी है इनमें से एक हीरो की एक्स-गर्लफ्रेंड।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं ? तो ये हैं रणबीर कपूर और आदित्य ranbir-kapoor-aditya-roy-kapur_1483435989रॉय कपूर जिनकी दोस्ती में दरार की खबरें चल रही हैं और इसकी वजह रणबीर की एक्स-गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को माना जा रहा है।

डेकेन क्रॉनिकल के अनुसार, आमतौर पर रणबीर और आदित्य हर फुटबॉल मैच साथ खेलते हैं और साथ ही नजर आते हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त से आदित्य रणबीर को नजरअंदाज ही कर रहे हैं। यहां तक कि वो हाल ही में एक फुटबॉल सेशन के दौरान भी नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं पिछले दिनों रणबीर ने जो पार्टी रखी उसमें भी आदित्य नहीं पहुंचे क्योंकि उस वक्त वो कैटरीना कैफ के साथ थे।

रणबीर इस बात से परेशान नहीं हैं कि आदित्य उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड से नजदीकियां बढा रहे हैं बल्कि वो इसलिए परेशान हैं कि कैटरीना की वजह से आदित्य उन्हें नजरअंदाज ही किए जा रहे हैं।

अब तो कहा जा रहा है कि रणबीर और आदित्य की दोस्ती में पूरी तरह से खटास आ गई। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं लेकिन इतना जरूर है कि आदित्य और कैटरीना को कई मौकों पर साथ घूमते और वक्त बिताते देखा गया है।

 

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …