द‌िल्लीः आसमान में उड़ा ड्रोन, एक मह‌िला समेत तीन व‌िदेशी ग‌िरफ्तार!

गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को छावला इलाके में तीन विदेशी नागरिकों ने ड्रोन उड़ाकर हड़कंप मचा दिया। जैसे ही इसकी सूचना मिली वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और तीनों विदेशी नागरिकों को ड्रोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी अफ्रीका के नागरिक हैं। इनकी पहचान जासू एंटनी और सेथ ज्वेरिस्टाइन के रूप में हुई है। जबकि एक महिला भी इनके साथ थी। बता दें कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन को उड़ाने पर पाबंदी है।

पुलिस के अनुसार तीनों विदेशी नागरिक मुंबई स्थित एक बीमा कंपनी में काम करते हैं। तीनों कंगनहेरी गांव में शांति नाम की महिला की मौत की जांच के लिए आए थे। इस दौरान वह गांव का फोटो लेने लगे। इसके लिए उन्होंने ड्रोन का इस्तेमाल किया। यह देखकर ईश्वर नाम के व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दे दी।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि शांति के पति ने उसका बीमा करवाया था। बीमा राशि देने से पहले तीनों विदेशी नागरिक कंपनी की तरफ से जांच के लिए गांव आए थे। उनके साथ एक गाइड भी था। पुलिस ने थाने ले जाकर सभी आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में किसी तरह की संदिग्ध बातें सामने नहीं आने पर तीनों को जमानत दे दी गई।

Check Also

उजबेकिस्तान में मौतों से जुड़ी कफ सिरप का निर्माण रोक दिया गया, जांच शुरू.

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने गुरुवार को कहा कि उसने उज्बेकिस्तान में 18 …