धनुष के साथ इस हिट फिल्म नजर आएंगी काजोल

साउथ एक्टर धनुष जल्द ही हिट फिल्म ‘Vellailla Pattadhaari’ का सीक्वल ‘वीआईपी 2′ बनाने जा रहे हैं। इससे पहले खबर थी कि इस फिल्म में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भी लीड रोल में होंगी और अब फिल्म में धनुष के अपोजिट काजोल को लिया गया है। जी हां, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस फिल्म के लिए काजोल को अप्रोच किया गया है।

 

हालांकि इस बारे में अभी तक काजोल की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए काजोल को 4 करोड़ से ज्यादा ऑफर किया गया है।

 

खैर अगर काजोल इस फिल्म को करेंगी तो इस फिल्म के जरिए वो कॉलीवुड में कम्बैक करेंगी। जी हां, बता दें कि काजोल ने साल 1997 में तमिल फिल्म ‘Minsara Kana’ तमिल की फिल्म में काम किया था।

 

Check Also

यूक्रेन-रूस युद्ध: क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन अभियान ‘बहुत मुश्किल’ है

क्रेमलिन ने स्वीकार किया कि यूक्रेन में उसका अभियान “बहुत मुश्किल” है, क्योंकि एक यूक्रेनी …