एक संकल्प के हुए दस वर्ष पूरे, धूमधाम से मना मोरल का स्थापना दिवस

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मे सोमवार को मोरल ग्रुप ऑफ कंपनी के दसवें स्थापना वर्ष के अवसर पर मोरल महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मोरल ग्रुप ऑफ कंपनी के कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमडी अरुण कुमार शर्मा एमडी अजय कुमार शर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।10 वर्ष पूर्व मोरल जगाना है भारत बनाना है् के सुववाक्य के साथ राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का विचार लेकर शुरू किया गया। अभियान ने आज अपने सफर के 10 वर्ष पूरे किए। इस कार्यक्रम कि शुरुआत राष्ट्रीय गान से हुई, साथ ही गणेश वंदना गीत से दिल्ली से आये कलाकारों ने कार्यक्रम में समांबांधा। इसके बाद स्वागत गान भी हुआ, इस पर देश भर से आए लोगों ने तालियां बजाकर मोरल जगाना है भारत बनाना है का नारा लगाया, कंपनी के सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टरों ने मोरल ऑफ कंपनीज के डायमंडों का कंपनी के10वीं स्थापना दिवस पर बुकें देकर स्वागत किया। मोरल ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी अजय कुुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी आज तक 12 क्षेत्रों में कार्य कर रही है तथा साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रोजगार देने का प्रयास में दो नए डिवीजन मोरल डेयरी एण्ड बेषरेजेज तथा मोरल एजुकेशन वर्ल्ड का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर देश के 28 राज्यों से आए कंपनी के कार्यकर्ताओं को ढेर सारे पुरस्कार भी वितरित किए गए जिनमें 151 भाग्यशालियों को कार दी गई, जिसमें मर्सिडीज से लेकर नैनो तक हर कैटेगरी के चार पहिया वाहन शामिल है। इस प्रकार सैकड़ों एचीवर्स को मोटरसाइकिल, लैपटॉप, टैब, मोबाइल व सोने-चांदी के सिक्को द्वारा पुरस्कृत किए गए। कंपनी के चेयरमैन अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी एफएमसीजी, एग्रो, हेल्थ केयर, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, वेटनटी, फार्मा, बीमा, मीडिया तथा रियल स्टेट जैसे क्रिया-कलापों में अपना कार्य करते हुए लाखों बेरोजगारों को रोजगार व बेहतर जीवन के अवसर दे रही है वही अब शिक्षा एवं डेयरी डिवीजन की शुरुआत से हम गांव-गांव तक लोगों को घर बैठे शिक्षा व रोजगार दें सकेंगे।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …