क्रिकेट प्रेमियों के चहेते महेन्द्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. हालांकि धोनी वनडे और टी-20 मैच खेलते रहेंगे. पर कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं होगी उन पर. धोनी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 मैचों में चयन के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. आपको बता दें कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी के कप्तानी छोड़ने को लेकर ट्विटर पर भी खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड तक के लोग धोनी के इस फैसले पर जहां हैरानी जता रहे हैं, वहीं उनके बेहतरीन कैप्टेंसी की तारीफ भी कर रहे हैं.
क्रिकेट जगत हो गया हैरान
क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट किया है कि एमएस धोनी देश के सबसे कामयाब कैप्टन हैं, जिन्होंने अपने विजन को वास्तविकता में बदल दिया. लोगों को सपने देखने के लिए प्ररित किया, ज्यादा करने और ज्यादा बनने की प्रेरणा दी. उन्हें सलाम है.
सर रवीन्द्र जडेजा ने भी धोनी के लिए कुछ ऐसा ट्वीट किया –
दूसरी ओर बीसीसीआई ने क्रिकेट वर्ल्डकप 2011 के संदर्भ में लिखा कि कैप्टन धोनी की वजह से ही देश वर्ल्डकप विजेता बन पाया. आईसीसी ने लिखा है कि क्या आपको पता है कि एमएस धोनी इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीनों, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आईसीसी वर्ल्ड 20-20 और आईसीसी चैम्पियन ट्रॉफी जीती है.