बस्तर- को रायपुर के रास्ते नई दिल्ली तक सीधी रेल सेवा से जोड़ने के प्रस्ताव को आगामी रेल बजट में शामिल करने की मांग एक कदम और आगे बढ़ी है.
नई दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर बस्तर सांसद दिनेश कश्यप ने क्षेत्र की मांग उनके सामने रखी. इस दौरान समता एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन जगदलपुर से परिचालन करने सहित विभिन्न मांगों की ओर रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया गया.
सांसद दिनेश कश्यप ने बताया कि बस्तर में रेल सुविधाओं के बारे में विस्तार से की गई बातों को केन्द्रीय मंत्री ने पूरी तन्यमयता से सुना. कोरापुट तक आने वाली राउरकेला डेमु का विस्तार जगदलपुर तक किये जाने की मांग को आगामी रेल बजट में शामिल करने को आश्वस्त किया.
समता एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में दो दिन जगदलपुर से करने से क्षेत्र व रेलवे को लाभ मिलने की मांग को लेकर मंत्री प्रभु ने कहा कि चूंकि यह ट्रेन 23 बोगियों वाली है, इसलिए पहले प्लेटफार्म को अपग्रेड करना होगा. इसके बाद ही ऐसी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा.
उन्होंने जगदलपुर के प्लेटफार्म को अपग्रेड करने के मसले को हरी झंडी दिखाई है. फिलहाल यहां दो प्लेटफार्म बनाए तो गए हैं पर इनकी लंबाई बेहद कम है. इसके साथ ही राउरकेला डेमु का विस्तार का मौखिक भरोसा भी दिया है.
इसके अलावा जगदलपुर से रवाना होने वाली समलेश्वरी एक्सप्रेस को रायगढ़ा के पास समता से लिंक करने की योजना पर भी चर्चा हुई.