Zen Mobile ने लॉन्च किए दो नए बजट स्मार्टफोन्स

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Zen Mobile ने दो नए बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। Admire सीरीज में उतारे गए इन स्मार्टफोन्स के नाम Zen Admire Dragon और Zen Admire Thrill हैं। दोनों स्मार्टफोन्स की खासियत यह है कि ये VoLTE सपॉर्ट करते हैं। जानें, क्या हैं इनके अन्य फीचर्स और कीमत क्या रखी गई है:

दोनों स्मार्टफोन्स के बहुत से स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं। दोनों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करते हैं। इनमें 1.3 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम लगी है। इंटरनल मेमरी 8 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

इन दोनों स्मार्टफोन्स का बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल है, जिसके साथ LED फ्लैश दी गई है। दोनों 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करते हैं

दोनों में कुछ फर्क भी हैं। Zen Admire Dragon में 5 इंच का IPS डिस्प्ले लगा है। प्रॉटेक्शन के लिए इसमें 2.5 D कर्व्ड ग्लास लगा है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और बैटरी 2500 mAh है। वहीं Zen Admire Thrill में 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले लगा है। इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है और बैटरी 1750 mAh है।
कंपनी ने Zen Admire Dragon को 5,290 रुपये और Zen Admire Thrill को 4690 रुपये में लॉन्च किया है

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …