देश को संबोधित कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, नए साल की शुरूआत से पहले

नई दिल्ली। चलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा कराने की 50 दिन का टाइम 30 दिसंबर को पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की शुरूआत से पहले देश को संबोधित करने वाले हैं। सूत्रों ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए साल की शुरूआत से पहले देश को संबोधित कर सकते हैं। अभी, यह साफ नहीं है कि वह देश को शुक्रवार को संबोधित करेंगे या शनिवार को। नोटबंदी के बाद के रोडमैप के बारे में बोल सकते हैं पीएम…
-पीएम अपने भाषण में नोटबंदी के बाद के रोडमैप के बारे में बोल सकते हैं। वह नोटबंदी के बाद से एक बड़ी समस्या बने रहे कैश के फ्लो को आसान बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी खासतौर पर बोल सकते हैं।
-वह आठ नवंबर को हुई नोटबंदी की घोषणा के बाद इकॉनोमी के सामने पेश आई समस्याओं से निपटने के कदमों पर भी बोल सकते हैं।
-पिछले कुछ सप्ताह में अपनी जनसभाओं में पीएम सरकार के फैसले के बाद हुई परेशानी को सहन करने की अपील जनता से करते रहे हैं।
-वह कहते रहे हैं कि 50 दिन की वक्त पूरा हो जाने के बाद यह परेशानी धीरे-धीरे दूर होनी शुरू हो जाएगी।
-मंगलवार को मोदी ने मौजूदा आर्थिक हालात पर चर्चा करने के लिए नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और एक्सपर्स्ट्स से मुलाकात की थी।

Check Also

,क्या है अखिलेश यादव का ‘मिशन दक्षिण’,?

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadva) आज से कर्नाटक (Karnataka) …