रतलाम। शहर के माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में गुरुवार देर रात तक सजावट का काम चलता रहा। 8 साल से चली आ रही इस परंपरा में इस बार करीब 1900 भक्तों ने सजावट के लिए नकदी, आभूषण, सोना, चांदी आदि मंदिर में रखने के लिए दिए हैं।
मंदिर के पुजारियों के अनुसार इस बार करीब 117 करोड़ रुपए की नकदी, आभूषण आदि से मंदिर को सजाया गया है। शुक्रवार को धनतेरस पर ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के पट खोले जाएंगे। दर्शनार्थियों का तांता लगेगा। इसी के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव की भी शुरुआत होगी। मान्यता है कि मंदिर में धन रखने से संपत्ति, खुशहाली आदि की वृद्धि होती है।