49 हजार रुपए के पुराने के साथ, नक्सलियों का मददगार हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़- के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में पुलिस ने एक नक्सली सहयोगी से नक्सलियों के 49 हजार रुपए बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को खबर मिली थी कि वह नक्सलियों का पैसा बदलवाने की कोशिश कर रह था. आरोपी नक्सली सहयोगी की पहचान पद्म (46) के रूप में हुई है.ats
कोंडागांव जिला पुलिस को जानकारी मिली थी कि माओवादी अपने सहयोगियों और गांव के जनमिलिशिया सदस्यों के माध्यम से पुराने 500 तथा 1000 के नोटों को बदलवाने की कोशिश कर रहे हैं.

सूचना मिलने के बाद मर्दापाल थाना से पुलिस टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया था. गश्त के दौरान पुलिस को क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी. बाद में पुलिस टीम ने टेकापाल गांव के करीब घेराबंदी कर नक्सली सहयोगी पद्म को गिरफ्तार कर लिया.
पद्म से जब पूछताछ की गई तब उसने बताया कि वह क्षेत्र के तरईपारा गांव में ग्रामीण बुधराम का अपहरण और हत्या की घटना में शामिल था. वहीं वह पुलिस टीम पर गोलीबारी की घटना में भी शामिल था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष 10 अप्रैल को पद्म ने अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर पदेली गांव में रहने वाले ग्रामीण लक्ष्मण कोर्राम, दुकारू कोर्राम, बिल्लू कोर्राम, बलदेव कोर्राम और सीताराम कोर्राम के घर में लूटपाट की थी. लूटे गए रकमों में से 49 हजार रुपए पद्म अपने पास रखा था. आज वह जब नोटों को बदलने के लिए टेकापाल गांव के ग्रामीणों से संपर्क कर रहा था तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोटों के प्रचलन से बाहर होने के
बाद नक्सलियों के करोड़ों रुपए के नोटों के खराब होने की संभावना है. नक्सली विभिन्न माध्यमों से पुराने नोटों को बदलने की कोशिश कर रहे हैं.
कोंडागांव जिले में ही इस महीने की 11 तारीख को पुलिस ने लगभग 45 लाख रुपए के पुराने नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया था. युवक से लगभग दो लाख रुपए के जेवर भी बरामद किए गए थे.

Check Also

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

मंत्रिमंडल में फेरबदल: नई मंत्रिपरिषद में भी 11 महिलाओं के होने की उम्मीद

केंद्रीय मंत्रिपरिषद, जिसे आज शाम नए लोगों के शपथ ग्रहण के साथ विस्तारित किया जाएगा, …