पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, हथियारों के साथ नक्सली गिरफ्तार

झारखंड- पलामू पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई. टीपीसी के एक सक्रिय सदस्य के साथ दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से दो माओवादियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

रामगढ़ थानाक्षेत्र के पचलेवा गांव से टीपीसी टू नाम से संगठन चलाने वाला नक्सली सतेंद्र पासवान बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसके पास से एक राइफल और कारतूस बरामद किया है. एसपी इंद्रजीत महथा ने इसकी जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि माओवादी उमेश पासवान की गिरफ्तार हुसैनबाद थाना क्षेत्र से हुई जबकि माओवादी श्यादेव की मनातु थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई. नक्सली उमेश पासवान के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है.

बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी इन्द्रजीत महथा ने बताया कि हुसैनबाद से गिरफ्तार नक्सली उमेश पासवन हुसैनाबाद के डीएसपी व थाना प्रभारी की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. कहीं न कहीं बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …