रायपुर। ब्यूरो,
प्रदेश के 6 नगरीय निकायों और 23 जिलों की पंचायतों में मंगलवार को मतदान हुआ। निकायों में 67.76 फीसदी तो पंचायतों में 77.36 फीसदी लोगों ने वोट डाले। राजनीतिक दलों के फोकस में रहे भिलाई-चरोदा नगर निगम में उम्मीद से कम 68.89 फीसदी वोट पड़े। अब 30 दिसंबर की सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। गरियाबंद में फिंगेश्वर और बालोद में चिखलकसा नगर पंचायत के 4 वार्डों में चुनाव बहिष्कार के चलते वोट नहीं पड़े।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार देर शाम मतदान का संभावित आंकड़ा जारी किया। उसके मुताबिक रायगढ़ के सारंगढ़ नपा में 79.55 फीसदी, जांजगीर-चांपा के नपा चांपा में 79 फीसदी, कोरिया के नपं नई लेदरी में 77.80 फीसदी, बालोद के नपं डौण्डी में 50.59 फीसदी और सुकमा के नपं दोरनापाल में 69 फीसदी मतदान हुआ। बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बस्तर, कांकेर, दंतेवाड़ा और बीजापुर की पंचायतों में उपचुनाव और कोण्डागांव के राजपुर जनपद में आम चुनाव हुआ। इन पंचायतों के मतदाताओं ने 3 जनपद सदस्य, 96 सरपंच और 463 पंचों के लिए वोट डाले। मतदान करने वालों में 78.08 फीसदी पुरुष और 76.65 फीसदी महिलाएं शामिल हैं। गरियाबंद जिले के पंचायत उपचुनाव में सबसे ज्यादा 96.84 फीसदी वोट पड़े।
नक्सल प्रभावित इलाकों में भारी मतदान हुआ
नक्सल प्रभावित इलाकों में भारी मतदान हुआ है। जैसे कोण्डागांव राजपुर जपं में मतदान का प्रतिशत 80 है। ऐसे ही बस्तर जपं में 88.89 फीसदी, दंतेवाड़ा जपं में 76.84 फीसदी, गरियाबंद जपं में 96.84 फीसदी और सुकमा की दोरनापाल नपं में 69 फीसदी लोग वोट डालने पहुंचे। केवल बीजापुर की जपं में मतदान प्रतिशत कम 59.90 रहा।
फिंगेश्वर और चिखलकसा में बहिष्कार
गरियाबंद की फिंगेश्वर नपं, बालोद की चिखलकसा नपं और जांजगीर-चांपा की जैजैपुर नपं में मतदान नहीं हुआ है। फिंगेश्वर के वार्ड क्रमांक-15 के पार्षद, चिखलकसा के वार्ड क्रमांक-1, 14, 15 के पार्षद और जैजैपुर में अध्यक्ष पद पर उपचुनाव होना था। जैजैपुर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का रोक है। जबकि फिंगेश्वर और चिखलकसा के 4 वार्ड के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। मतदाता उनके गांव को नगरीय निकाय में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनका गांव पंचायत के अधीन रहे। नगर निगमों, पालिकाओं, नगर पंचायतों और जनपद पंचायतों में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है। मतदान के दौरान कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली। अब आयोग मतगणना की तैयारी में जुट जाएगा।
ठाकुर राम सिंह
आयुक्त, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग