कुछ इस अंदाज में नजर आएंगी यामी…

राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार 3’ की लीड स्टार कास्ट फाइनल हो गई है| अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे का रोल कर रहे हैं| ‘सरकार 3’ में इस बार ‘काबिल’ फिल्म की काबिल एक्ट्रेस यामी गौतम भी हैं. यामी इस फिल्म अन्नू करकरे नाम का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पिता की हत्या का बदला सरकार ले लेना चाहती है|
आइए देखें, इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन में यामी किस लुक में नजर आईं…

yami-5_121216101933

1. शूटिंग के लोकेशन पर यामी कैजुअल लुक में नजर आईं| ऑलओवर ब्लैक और खाकी ग्रीन कलर की जैकेट में यामी काफी कूल लग रही थीं|

yami-1_121216101933

2. यामी की अपकमिंग फिल्म काबिल जनवरी 2017 में रिलीज ह‍ो रही है| इस फिल्म में यामी के अंधी लड़की का रोल प्ले कर रही हैं|

yami-2_121216101933

3. यामी गौतम ‘सरकार 3’ में पहली बार नेग‍टिव रोल में नजर आएंगी|

yami-3_121216101933

4. यामी अब तक रोमांटिक रोल्स निभाती आई हैं| यामी का ये पहला ग्रे शेड करेक्टर होगा|

yami-4_121216101933

Check Also

शाहरुख खान की फिल्म ‘पथान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन तोड़े कई रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपये की उम्मीद.

शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ‘पथान’ रिलीज के दो हफ्ते बाद भी टिकट खिड़की पर …