जयललिता का नया उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी

ओ पनीरसेल्वम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. AIADMK विधायकों को अपोलो अस्पताल बुलाया गया है. विधायकों से पनीरसेल्वम को जयललिता का उत्तराधिकारी बनाने वाले हलफनामे पर दस्तखत कराए जाएंगे. विधायकों को एक-एक करके अस्पताल में आने को कहा है.

जयललिता को अचानक रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.paneer_1480931784_749x421

पनीरसेल्वम की पहचान जयललिता के ‘भक्त’ के रूप में है. जयललिता की गैरमौजूदगी में पनीरसेल्वम ही कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे हैं. 65 साल के पनीरसेल्वम पहले भी दो बार मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. उनके जेल जाने पर सार्वजनिक मंच पर आंसू नहीं रोक पाए थे.

पनीरसेल्वम 2001-2002 में राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पनीरसेल्वम अभी जयललिता के सभी विभाग संभाल रहे हैं.

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …