नया फीचर फेसबुक का बताएगा कहां मिल रहा है मुफ्त वाई-फाई

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट फेसबुक जल्द ही एक नया फीचर जोड़ने जा रही है। इस नए फीचर आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आसपास कहां पर फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट उपलब्ध है। फिलहाल यह नया फीचर टेस्टिंग लवेल पर है। यह फीचर मैप की मदद से आसपास मौजूद मुफ्त वाई-फाई हॉटस्पॉट के बारे में बताएगा।

फेसबुक ने इस फीचर को अभी कुछ ही मोबाइल ऐप यूजर के लिए ही उपलब्ध करावाया है। सबसे अहम बात ये है कि इसे फिलहाल आईफोन यूजर ही इस्तेमाल कर रहे हैं।

फेसबुक ने ऐप के मेन्यू में इस नए फ़ीचर को जगह दी है। नए एफबी एप में आपको ‘Find Wi-Fi’ का विकल्प दिखाई देगा। इसके लिए मोबाइल यूजर को अपनी डिवाइस में लोकेशन एक्सेस को ऑल्वेज मोड में रखने का सुझाव देगा। इसके बाद यह नया फीचर मैप पर आसपास मौजूद मुफ्त वाई-फाई हॉटस्पॉट के बारे आपको जानकारी उपलब्ध करवाएगा।

इसके साथ ही ये फीचर यूजर को उस लोकेशन तक पहुंचने के लिए निर्देश भी देगगा। कई यूजरों ने फेसबुक ऐप के इस नए फीचर की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की है। एक वेबसाइट के मुताबिक हाल ही में फेसबुक ने अपने यूजरों को वाई-फाई लोकेशन को फिजिकल लोकेशन पर लिस्ट करने का रिक्वेस्ट भेजना शुरू किया है।

नया ‘Find Wi-Fi’ टूल फेसबुक लाइव फीचर को ध्यान में रखकर लाया गया है। जिससे यूजर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अच्छी इंटरनेट स्पीड पा सकें। फिलहाल, फेसबुक ने इस नए फीचर को एंड्रॉयड पर उपलब्ध नहीं करावाया है।

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …