अगर नये साल पर हुड़दंग किया तो नहीं खैर। पुलिस ने ऐसे लोगों से निपटने के लिए तैयारी कर ली है। शहर के प्रमुख स्थानों पर 25 दारोगा, पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
रुड़की: नये साल की मस्ती के दौरान हुड़दंगियों से निपटने के लिये पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार से शहर के प्रमुख स्थानों पर 25 दारोगा, पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। राजमार्ग और शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग करने वाले दारोगाओं को एल्कोमीटर भी आवंटित कर दिये गये हैं। 10 बजे के बाद डीजे आदि को भी प्रतिबंधित किया गया है। शहर में हर साल नये साल पर कुछ शरारती तत्व हुड़दंग मचाने से बाज नहीं आते हैं। जमकर शराब पार्टी होती हैं। इसके अलावा सड़कों और घरों के बाहर शराब, बीयर की बोतलें तोडऩा आम बात है। साथ ही तेज रफ्तार से बाइक से लेकर चौपहिया वाहनों को दौड़ाना आम बात है। पिछले साल नये साल की मौज मस्ती में करीब 16 लोगों को सिविल अस्पताल पहुंचना पड़ा। इस बार पुलिस की ओर से इन हुड़दंगियों से निपटने के लिये पूरी तैयारी कर ली गई है।
पुलिस अधीक्षक देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस बार तेज ड्राइविंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस का पूरा ध्यान रहेगा। इसके लिये पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल, होटल आदि में 10 बजे के बाद डीजे आदि नहीं बजेगा, ऐसा किया तो संबंधित पर जुर्माना लगाया जाएगा। सीओ रुड़की और सीओ मंगलौर दोनों ही निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिये पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल की भी मांग की गई है। शराब की दुकानों पर भी निगरानी रखी जाएगी। निर्धारित समय के बाद शहर में कोई दुकान खुलती है तो उस पर भी कार्रवाई होगी।
पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक
नये साल को देखते हुये शहर की सभी 12 चेतक और चीता मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मियों की छुट्टी दो जनवरी तक रोक लगा दी है।
यहां मचता है ज्यादा हुड़दंग
-राजमार्ग से लेकर एनआइएच रोड
-रुड़की नगर निगम पुल से लेकर सोलानी पार्क
-नये पुल से लेकर बोट क्लब, जादूगर रोड
-एसडीएम चौराहे से लेकर आइआइटी गेट
-रामनगर चौराहे से लेकर डायट चौराहे तक
-मालवीय चौक से रेलवे स्टेशन तक
-कैनाल रोड से लेकर आसफनगर झाल तक