नव वर्ष को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। शहर से लेकर सीमांत इलाकों पर अलर्ट रखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। सीमांत इलाकों में बाकायदा एसएसबी को तैनात किया गया है। पुलिस के साथ मिलकर यह लोग सुरक्षा कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि खुफिया एजेंसियों ने शहर के बाहरी इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। संदिग्ध इलाकों में जांच की जा रही है। संदिग्ध इलाकों में लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा बार्डर के इलाकों में नाकों पर पुलिस को अधिक सतर्क होकर काम करने के लिए कहा गया है।
पुलिस अधिकारियों से निजी तौर पर इलाकों में गश्त करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा नगरोटा में खासकर पुलिस ने अपनी नफरी बढ़ा दी है। सैन्य कैंपों की तरफ लगने वाले सभी रास्तों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सेना के अन्य कैंपों की तरफ भी सुरक्षा बलों की पैनी नजर है। नगरोटा हमले के बाद आतंकी उधमपुर में भी सेना की उत्तरी कमांड को निशाना बना सकते हैं। इसलिए उधमपुर को जोड़ने वाले दोनों तरफ से रास्तों पर हाईवे पर सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। जम्मू से लेकर रामबन तक पुलिस का कड़ा पहरा कर दिया गया है।