प्राकृतिक तरीके से करें बालों को कलर, नहीं होगा नुकसान

बालों को रंगने के लिए लोग आर्टिफिशियल कलर या कैमिकल डाई का प्रयोग करते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदेह होता है। इसमें काफी झंझट है और पैसा भी खर्च होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों को घर पर भी कलर किया जा सकता है ? जी हां, आइए जानते हैं कि कैसे नेचुरल तरीकों से बालों को असानी से रंग सकते हैं

 

कॉफी-
अपने सफेद होते बालों को छुपाने के लिए कॉफी एक कारगर उपाय है। इसके लिए स्ट्रॉन्ग कॉफी बनाएं और उसे ठंडा होने दें। इसके बाद उसमें एक चम्मच कंडीशनर डालकर बालों पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे धो लें।

 

अखरोट के छिलके-
इसके लिए सबसे पहले अखरोट के छिलकों को पीस लें और पानी में उबाल लें। इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना रह जाए। अब ठंडा होने पर इसे रूई की सहयता से बालों पर लगा लें। ये आपके बालों को गहरा भूरा रंग देता है।

 

चाय-
बालों को प्राकृतिक रूप से रंगने के लिए कैमोमाइल चाय का प्रयोग किया जा सकता है। दो कप गर्म पानी में तीन से पांच टी बैग डालें और ठंडा होने पर इससे बालों को धो लें। आप चाहें तो रात भर इसे लगा रहने दे सकते हैं लेकिन सुबह होने पर धो लें।

जड़ी-बूटियां-
आप बालों के लिए जो भी रंग चाहते हैं, उसके अनुसार जड़ी-बूटियों को चुन सकते हैं।

 लाल रंग के बालों के लिए आप गुड़हल, गेंदा और गुलाब के फूल का प्रयोग कर सकते हैं। इन फूलों को गर्म पानी में भिगोएं और ठंडा होने दें। अब इस पानी से बालों को धो लें। हो सके तो धूप में बालों को सुखाएं।

 

– अगर आप भूरा रंग चाहते हैं तो रोजमेरी, बिछुआ का पत्ता और सेज के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। तीनों को उबाल लें और ठंडा होने पर बालों पर एक घंटे तक लगाएं। लगातार इसके प्रयोग से असर दिखेगा।

– सुनहरे बालों के लिए कैमोमाइल, गुड़हल, केसर और सूरजमुखी कारगर होते हैं। इन सब को गर्म पानी में मिला लें। जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो बालों पर लगा लें।

 

हिना-
हिना भारत में मेहंदी के रूप में भी मिलता है, लेकिन आप चाहें तो हिना के पत्तों को पीस कर उसमें नींबू का रस और सिरका मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। अब इसे बालों पर लगाएं और सूखने पर धो लें। इससे आपके बाल हल्के नारंगी रंग के हो जाएंगे।

 

 

Check Also

क्या आप भी रात को ऑन रखते हैं WIFI हो सकता है आपके लिए खतरा

कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ गया …