पटना: नाबालिग छात्रा से स्कूल के ही शिक्षकों ने दुष्कर्म किया, खून से लथपथ अपनी बेटी को देखकर मां की चीख निकल गई। पीड़िता की मां ने बताया कि स्कूल के हेड मास्टर और तीन शिक्षकों ने 12 बर्षीय बेटी से क्लासरूम में ही दुष्कर्म किया। रेप की शिकार बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है।
घटना जहानाबाद जिले के काको प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय की है। पीड़िता की मां भी उसी स्कूल में शिक्षिका है। उसकी शिकायत पर जहानाबाद महिला थाने ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इस स्कूल (उर्दू) में रविवार की बजाय शुक्रवार को अवकाश रहता है। पीड़िता की मां (शिक्षिका) का कहना है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी दिमागी रूप से पूरी तरह सामान्य नहीं है। लिहाजा वह रोज उसे साथ ही स्कूल लाती और वापस ले जाती है।
उसने बताया कि वह रोज की तरह अपनी नाबालिग किशोरी के साथ स्कूल आयी थी और वह अपने क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी, दोपहर के समय टिफिन में उनकी पुत्री नहीं मिली, तो उसने समझा कि कहीं खेल रही होगी।
अचानक ऊपर के क्लास की तीन छात्रा दौड़ी दौड़ी आयी और बेटी के बारे में घटना के बारे में जानकारी दी। थोड़ी देर बाद स्कूल की कुछ लड़कियों ने सूचना दी की उनकी पुत्री विद्यालय के छत पर खून से लथपथ है।
आनन फानन में किशोरी की मां अर्थात शिक्षिका ने पहले तो काको थाना को सूचित की जिसे पुलिस ने गंभीर हालत में सदर अस्पताल में लाया गया जहां नाबालिक किशोरी की मेडिकल जांच कराया गया।
एसडीपीओ प्रशांत भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है हालांकि इस मामले की किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर पीड़ित मां को आशंका है जांच को आरोपी प्रभावित कर सकते हैं।
शिक्षिका का आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर और आरोपित शिक्षकों का आचरण गलत है। अन्य लड़कियों के साथ भी गलत काम किया जाता है। महिला थानाध्यक्ष कुसुम भारती ने बताया कि इस संबंध में थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है।
स्कूल के हेडमास्टर और तीन शिक्षकों को अभियुक्त बनाया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।लड़की की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी है।