पंजाब- के नाभा जेल पर रविवार सुबह कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया और अपने कई साथियों को छुड़ा ले गए. इनमें खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के चीफ हरमिंदर मिंटू भी शामिल हैं, जो अपने दोस्तों के साथ फरार हो गए.
ये घटना करीब 9 बजे की है. ये बदमाश कारों में सवार होकर आए थे और उन्होंने जेल की गेट पर मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने करीब 100 राउंड फायरिंग की.
अचानक हुई गोलीबारी से जब तक कुछ सुरक्षाकर्मी समझ पाते, हरमिंदर मिंटू अपने दोस्तों के साथ इन बदमाशों के साथ फरार हो चुका था. माना जा रहा है कि हरमिंदर मिंटू को पहले से ही इस पूरी योजना का पता था और वो अपने दोस्तों के साथ जेल के अंदर गेट पर ही मौजूद था.
इन हमलावरों की तादाद पांच थी और वे दो कारों पर सवार होकर आए थे. इन लोगों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. हरमिंदर मिंटू के अलावा जो कैदी भाग गए, उनके नाम हैं- गुरप्रीत सिंह, विकी गोंडरा, नितिन देयो
ल और विक्रमजीत सिंह विक्की.
पंजाब के नाभा जेल को काफी हाई-सिक्योरिटी वाला जेल माना जाता है. ऐसे में इस तरह की घटना ने जेल की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है.
Check Also
इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !
2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …