पंडित के कहे अनुसार, एक युवक अपने भाई को साथ लेकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार निकला था। दरअसल, पंडित ने कहा था कि शादी तभी सफल होगी जब तुम गंगा स्नान करोगे।
बहादराबाद: शादी में कोई विघ्न न हो इसके लिए युवक अपने भाई को साथ लेकर दिल्ली से हरिद्वार गंगा स्नान को निकला था। दरअसल, पंडित ने युवक को कहा था कि शादी तभी सफल होगी जब हरिद्वार जाकर गंगा स्नान करोगे। लेकिन, बीच रास्ते में ही कार में आग लग गई।
जानिए, आगे क्या हुआ।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे दो भाई पंकज कौशिक और आशीष कौशिक अपनी कार जा रहे थे। तड़के 4 बजे रानीपुर झाल के पास उनकी कार में अचानक आग लग गई। इससे पहले कोई अनहोनी होती, उन्होंने खुद को तो बचा लिया। लेकिन, कार जलकर राख हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन ने आग पर काबू पाया। बताया गया है कार में सवार दोनों भाई पंकज कौशिक और आशीष पुत्र गण जयदेव कौशिक निवासी गंगा विहार नई दिल्ली थे। दोनों बाल बाल बच गए।
कार के आग पर काबू में आते ही पंकज ने 100 नम्बर पर फोन किया। पुलिस ने अग्निशमन को फोन किया। अग्निशमन ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि पंकज की शादी 23 फरवरी 2017 होनी तय हुई है। पंडित ने हरिद्वार स्नान के लिये कहा था।