रात से हीं लगे लाइन में, पर निकल रहे केवल दो हज़ार!

रुड़की: बैंक बंद हैं और अधिकांश एटीएम में कैश नहीं है। एसबीआइ मुख्य शाखा का एकमात्र एटीएम चालू है, लेकिन इस पर भी कैश लेने के लिए रात से ही लोग लाइनों में खड़े हैं। करीब तीन घंटे इंतजार के बाद इस एटीएम से मात्र दो हजार रुपये निकल रहे हैं। इसी तरह से रामनगर एसबीआइ पर भी सुबह से ग्राहकों की लंबी लाइन लगी हुई है। इन दो के अलावा शहर में अधिकांश एटीएम ठप पड़े हैं।

बैंकों में अब तीन दिन की छुट्टी है। इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बैंक अधिकारियों की मानें तो इस एटीएम में कोई तकनीकी खामी नहीं हुई तो तीन दिन तक लगातार कैश मिलता रहेगा। एटीएम के चालू होने की जानकारी मिलने पर दूर-दूर से लोग इस एटीएम की लाइन में लगे हुए हैं। इसी तरह से रामनगर एसबीआइ की कृषि विकास शाखा के एटीएम पर भी आधी रात के बाद से जबरदस्त लाइन लगी हुई है। इस एटीएम से भी दो-दो हजार रुपये की निकासी हो रही है। पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक के अलावा तमाम निजी बैंकों के एटीएम के शटर बंद पड़े हैं।

कस्बों के एटीएम भी पड़े है ठप

कस्बों के एटीएम भी काफी दिनों से ठप पड़े हैं। नारसन हो या झबरेड़ा, मंगलौर से लेकर लंढौरा और भगवानपुर आदि जगह एटीएम व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है। इससे ग्राहकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …